अमृत महोत्सव के तहत रामधाम में योगाचार्य उमाशंकर ने कराये सूर्य नमस्कार के अभ्यास
भीलवाड़ा। समूचे भारत में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के तहत आयुष मंत्रालय, पतंजलि योग व गीता परिवार के आह्वान पर हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में केशव स्मृति सेवा प्रन्यास एवं रामधाम रामायण मंडल की तरफ से सूर्यनमस्कार के अभ्यास कराए जा रहे हैं। सोमवार को भी योगाचार्य उमाशंकर भाई के सानिध्य में सूर्य नमस्कार के अभ्यास किए गए। स्वामी देव दत्त वृंदावन, स्वामी नित्यानंद बाबा, राजेन्द्र बियानी, सुरेश अजमेरा, बंशीलाल विश्नोई, गोविंद प्रसाद सोडानी, रामेश्वरलाल काबरा, ऊषा गर्ग, कैलाश डाड, अंकित अजमेरा, आस्था जैन, रवि जैन, अनिता अजमेरा, अंजू भंडारी सहित अनेक प्रशिक्षार्थी अमृत महोत्सव में सहभागी हुए। योग निंद्रा का भी अभ्यास कराया गया। इससे तनाव मुक्ति, हृदय रोग और जिन्हें नींद नहीं आती है उनके लिए योग निद्रा लाभकारी है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें