किसान वाटिका फायरिंग मामला- पार्षद डालचंद जाट पर डेविड ने की थी फायरिंग, करीब से निकल गई गोली, एफआईआर दर्ज, चार को किया नामजद
भीलवाड़ा हलचल। आजाद नगर में स्थित किसान वाटिका पर फायरिंग को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने वाटिका संचालक और कांग्रेस पार्षद डालचंद जाट पर गोली चलाई, जो उनके करीब से निकल गई। इस रिपोर्ट में रवि उर्फ डेविड सहित चार लोगों को नामजद किया गया है। बताया गया है कि इन लोगों ने शराब मांगी, लेकिन ड्राई डे के चलते इन्हें शराब नहीं दी गई। इसी के चलते उन्होंने फायरिंग कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें