भाजपा नेता पर महिला पुलिस अधिकारी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज,एएसपी शाहपुरा करेंगे जांच

 


भीलवाड़ा हलचल। अजमेर की जिला प्रमुख के पति  भंवरसिंह पलाड़ा पर महिला पुलिस अधिकारी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पलाड़ा पर महिला सब इंस्पेक्टर से दुष्कर्म, शादी का झांसा देने जैसे आरोप लगे हैं। इस संबंध में प्रताप नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि महिला पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, परिवादी महिला पुलिस अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को एक रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। महिला पुलिस अधिकारी  ने रिपोर्ट में बताया कि नागौर में पोस्टिंग के दौरान अपने परिचित एएसपी संजय गुप्ता को निवेदन किया कि मेडम से कहकर आईजीपी ऑफिस में लगावा दो, ताकि मैं अपने बीमार पिताजी की टाइम से देख-रेख कर सकूं।  संजय गुप्ता सर ने परिवादिया को भंवर सिंह पलाडा के नम्बर देकर कहा कि तुम इनसे बात कर लो ये करवा देगें । महिला पुलिस अधिकारी  ने उनसे यह कहते हुये  बात करने के लिए कहा कि वह, इन्हें जानती नहीं है। इस बीच, महिला पुलिस अधिकारी  का नागौर से भीलवाड़ा ट्रांसफर हो गया और वह अपने घर आ गई थी।
शाम को लगभग अंधेरा हुआ होगा, तभी भंवर सिंह पलाड़ा का फोन आया कि मैं, मसूदा में हूं। आप आजाओ। इस पर महिला पुलिस अधिकारी  ने यह कहते हुये कि वह रात में अकेली कहीं आती-जाती नहीं है। जून 2018 से भंवर सिंह पलाड़ा ने  फोन और वाट्सएप पर रोज गुडमॉर्निंग के मैसेज चालू कर दिये।  विधान सभा चुनाव 2018 के रिजल्ट निकलने के बाद   13 दिसंबर 2018 गुरुवार को भंवर सिंह पलाडा ने शाम के समय महिला पुलिस अधिकारी  को फोन कर पुछा कि कहा हो । महिला पुलिस अधिकारी ने खुद को भीलवाडा क्वाटर पर बताया।  पलाडा ने कहा कि मेरी गाडी टोल पर खराब हो गई है । मै,  परेशान हो रहा हुं । अभी मेरी वाईफ  चुनाव से हारी है । रोड पर मेरा और तमाशा बन रहा है । सड़क पर खड़ा रहुंगा तो अच्छा नही लगेगा । मै आपके क्वाटर पर आ जाता हूं । गाडी ठीक होते ही चला जाउंगा।  पूर्व से जानकार होने से महिला पुलिस अधिकारी नेे कहा कि ठीक है करीब आधा पौन घण्टा बाद भंवर सिंह पलाडा 13 दिसंबर 2018 को शाम सात बजे  क्वार्टर पर आ गया । महिला पुलिस अधिकारी ने भंवर सिंह पलाडा को बाहर बैठक में बिठाया व पानी पिलाकर रसोई मे चाय बना रही थी । लगभग 07.05 पीएम पर  पलाडा ने पीछे से आकर मुंह दबा दिया । रिवाल्वर तान कर दुष्कर्म किया। महिला पुलिस अधिकारी बेहौश हो गई। लगभग 15-20 मिनट बाद जब होश आया तो पलाड़ा वहीं मौजूद था।
महिला अधिकारी ने एसपी को दुष्कर्म के बारे में बताने की बात कही तो पलाड़ा ने उसके पांव पकड़ लिये और रोने लगा और माफी मांगने लगा। पलाड़ा ने शिवजी भगवान की सौगंध  खाकर महिला अधिकारी को शादी करने का वचन दिया। पत्नी बनाकर रखने की बात कही। वह डर गई।  अगले दिन  इस घटना की जानकारी परिवादिया ने स्थानीय संरक्षक व अपनी छोटी बहिन को दी । इसके डर के मारे परिवादिया ने एफआईआर नहीं दी।
 13 दिसंबर 2018 को  रेप करके जाने के बाद से भंवर सिंह पलाडा के हर रोज लगातार फोन वाटसअप कॉल व विडियो कॉल दिन में अनेको बार आने लगे । महिला पुलिस अधिकारी  ने  हर बार पलाडा को मेरे से तुरंत शादी करने के लिए कहा तो  आश्वासन देते हुए कहा पहले मे ंस्टेण्ड हो जाउ फिर  शादी कर लुंगा ।  बस आप एफआईआर मत करवाओ । इसके रोज रोज आश्वासन देने व अपने इष्ट शिवजी भगवान की कसम लेकर वचन देने से महिला अधिकारी को लगने लगा कि गंभीर है और अपनी गलती को सुधारने के लिए उससे शादी कर लेगा । यह इसके बाद दिसम्बर 2018 के अंतिम सप्ताह मे भीलवाडा सर्किट हाउस में रुका व महिला अधिकारी को फोन करके बुलाया।  फिर मना किया कि यहां मत आओ । यहां सीसीटीवी केमरे लगे है । मै ही आ जाता हूं । यह कहकर पलाड़ा, महिला अधिकारी केे क्वाटर पर आ गया । वहां अपनी गलती की माफी मांग कर कहा कि शादी कर लुंगा । उसने   छेडछाड शरु कर दी । इस पर पलाड़ा को क्वाटर से बहार निकाल दिया ।

विधानसभा चुनाव के बाद महिला पुलिस अधिकारी की पोस्टिंग गांव में हो गई।  पलाडा  वहां भी एक राजनेता के पुत्र से मिलने उनके निवास पर आये। उसी रात 11 बजे थाने के क्वार्टर पर शादी की बात करने की कहकर महिला पुलिस अधिकारी के क्वार्टर पर आये और जबरदस्ती करने लगा। वहां भी जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला अधिकारी ने डांटकर बाहर निकालने के लिए कहा तो पलाड़ा ने महिला के अधिकारी के दुष्कर्म के फोटो मोबाइल के कैमरे में दिखाये। जो कि पलाड़ा ने महिला पुलिस अधिकारी  के बेहौशी की अवस्था में खींच लिये थे।  पलाड़ा ने शादी की बात कहकर महिला अधिकारी से संबंध बनाये। अप्रैल-मई 19 में भी क्वार्टर पर आकर ब्लैकमेल करते हुये खोटा काम किया।  फरवरी मार्च 2020 में भंवर सिंह पलाडा परिवादिया के निवास आया, तब भी उसने ईच्छा के विरुद्ध खोटा काम किया। उनका नौकर विजय को गेट के बाहर ध्यान रखने के लिए खड़ा कर दिया। पलाड़ा के शादी का झांसा देने से महिला अधिकारी परेशान हो गई। परिवादिया ने फोन कर शादी करने की बात कही तो पलाड़ा ने उसे मसूदा बुलाया।  वहां भी दुष्कर्म किया। इसके बाद जयपुर और जौधपुर में भी जोर-जबरदस्ती की।  भवंर सिंह पलाडा ने महिला अधिकारी को रिवाल्वर दिखाकर अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी।  महिला अधिकारी ने पलाड़ा , इसके बेटों , ड्राइवर बजरंग ,पीए किशन पुरी व रवीन्द्र नौकर विजय , अतिरिक्?त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी व महिला कानिस्टेबल रश्मी के खिलाफ कठोर कानुनी कार्यवाही करने की गुहार की।  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली