भाजपा नेता पर महिला पुलिस अधिकारी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज,एएसपी शाहपुरा करेंगे जांच
भीलवाड़ा हलचल। अजमेर की जिला प्रमुख के पति भंवरसिंह पलाड़ा पर महिला पुलिस अधिकारी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पलाड़ा पर महिला सब इंस्पेक्टर से दुष्कर्म, शादी का झांसा देने जैसे आरोप लगे हैं। इस संबंध में प्रताप नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि महिला पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। विधानसभा चुनाव के बाद महिला पुलिस अधिकारी की पोस्टिंग गांव में हो गई। पलाडा वहां भी एक राजनेता के पुत्र से मिलने उनके निवास पर आये। उसी रात 11 बजे थाने के क्वार्टर पर शादी की बात करने की कहकर महिला पुलिस अधिकारी के क्वार्टर पर आये और जबरदस्ती करने लगा। वहां भी जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला अधिकारी ने डांटकर बाहर निकालने के लिए कहा तो पलाड़ा ने महिला के अधिकारी के दुष्कर्म के फोटो मोबाइल के कैमरे में दिखाये। जो कि पलाड़ा ने महिला पुलिस अधिकारी के बेहौशी की अवस्था में खींच लिये थे। पलाड़ा ने शादी की बात कहकर महिला अधिकारी से संबंध बनाये। अप्रैल-मई 19 में भी क्वार्टर पर आकर ब्लैकमेल करते हुये खोटा काम किया। फरवरी मार्च 2020 में भंवर सिंह पलाडा परिवादिया के निवास आया, तब भी उसने ईच्छा के विरुद्ध खोटा काम किया। उनका नौकर विजय को गेट के बाहर ध्यान रखने के लिए खड़ा कर दिया। पलाड़ा के शादी का झांसा देने से महिला अधिकारी परेशान हो गई। परिवादिया ने फोन कर शादी करने की बात कही तो पलाड़ा ने उसे मसूदा बुलाया। वहां भी दुष्कर्म किया। इसके बाद जयपुर और जौधपुर में भी जोर-जबरदस्ती की। भवंर सिंह पलाडा ने महिला अधिकारी को रिवाल्वर दिखाकर अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। महिला अधिकारी ने पलाड़ा , इसके बेटों , ड्राइवर बजरंग ,पीए किशन पुरी व रवीन्द्र नौकर विजय , अतिरिक्?त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी व महिला कानिस्टेबल रश्मी के खिलाफ कठोर कानुनी कार्यवाही करने की गुहार की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें