किस्मत वाले लोगों की अंगुलियों पर होते हैं ये छोटे-छोटे खास निशान, दिलाते हैं नेम के साथ फेम भी
हस्तरेखा शास्त्र में हथेली में पाई जाने वाली स्थूल-सूक्ष्म रेखाओं के साथ अनेक प्रकार के चिह्नों के माध्यम से भूत, भविष्य और वर्तमान का कथन किया जाता है। इन्हीं रेखाओं, चिह्नों के संयोग से अनेक प्रकार के योग भी बनते हैं जो शुभ-अशुभ दोनों प्रकार के होते हैं। इन्हीं में से 3 योग हैं प्रभंजन, गज और पारिजात योग। ये योग अंगुलियों के प्रथम पोर पर पाए जाने वाले चिह्न शंख और चक्र से बनते हैं। आगे जानिए इससे जुड़ी खास बातें. प्रभंजन योग पारिजात योग गज योग |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें