आत्म रक्षा के गुण सिखाये
भीलवाड़ा हलचल। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी ने बालिका को आत्म निर्भर बनने के लिये एकेडमी की गंगा सुवालका, साक्षी राजपूत ने आत्म रक्षा के गुण सिखाये ओर बालिका को किसी भी विपरीत परिस्थितियों से अपने को कैसे बचाया जा सके इसके बारे में जानकारी प्रदान की इस अवसर पर संतोष राजपूत, रिमझीम राठौड़, नम्रता कंवर, किरण चौहान, अंजलि छिपा,भावना,कृतिका, कोमल,रिद्धिमा,टीना कुमावत सहित कई बालिका उपस्थित थी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें