बावरी समाज के युवाओ ने किया रक्तदान
भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की रक्तदान जागरूकता मुहिम के तहत बावरी समाज सेवा समिति भीलवाडा के सयुक्त तत्वाधान में स्व. गोपी बावरी एवं स्व. कन्हैयालाल बावरी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन अरिहन्त ब्लड बैंक में किया गया । जिसमें 21 परिजनों ने रक्तदान कर मानव सेवा में समर्पित किया । गोपाल विजयवर्गीय ने बताया बावरी समाज सेवा समिति के सचिव रोशन बावरी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में नरसिंह बावरी , मूकेश बावरी हंसराज बावरी सहित परिवारजनों ने रक्तदान कर मानव सेवा में समर्पित किया । राहुल वैष्णव ने प्रथम बार रक्तदान कर मानव सेवा का संकल्प लिया ।महिला शक्ति राजी देवी बावरी ने रक्तदान कर महिला रक्तदान जागरूकता का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया । संस्थान के कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें