घुमंतू समाजो के लिए अलग से कानून बने
भीलवाड़ा हलचल।विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के प्रदेश कार्यवाह डॉ पुष्कर राठौड़ ने प्रधानमन्त्री को पत्र लिखकर मांग की कि घुमंतू समाजो के लिए अलग से कानून बने जिस क्षेत्र मै यह समाज रह रहि है वहा अगर मूलभूत सुविधा से वंचित रहते है तो भार साधक अधिकारियों एवं उस क्षेत्र के सम्बन्धित विभाग पर दंडात्मक कार्यवाही हो क्योंकि 21 सदी मै इन समाजो मै इनके डोक्युमेंट ऑर रहने के लिए छत तक नहीं है जब मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है तो इन समाजो का विकास कैसे होगा एवं इनके बच्चें शिक्षा से केसे जुड़ पाएंगे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें