अतिरिक्त सचिव, खान मंत्रालय द्वारा जिन्दल साॅ की खान एवं प्लांट का किया निरीक्षण
भीलवाड़ा (हलचल)। संजय लोहिया, अतिरिक्त सचिव, खान मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली एवं खान महानियंत्रक भारतीय खान ब्यूरो, नागपुर, बी.एल. कोटरीवाला व जी.के. जांगिड़ क्षैत्रीय खान नियंत्रक, भारतीय खान ब्यूरो, अजमेर द्वारा जिन्दल साॅ लिमिटेड की डेढवास खान एवं बेनिफिशियेसन व पैलेट प्लांट का निरीक्षण किया गया और कम्पनी द्वारा किये जा रहे निम्न ग्रेड लौह अयस्क के खनन की सराहना की। साथ ही इनके द्वारा खनन क्षैत्र में पौधारोपण भी किया गया। जिन्दल साॅ लिमिटेड की तरफ से संजय लोहिया व उनके साथ उपस्थित अधिकारियों को खनन में आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें