टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
ब्यावर। माली सेना ब्यावर के तत्वावधान में आयोजित माली समाज के युवाओ की टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच में रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। माली सेना संस्थापक ओर एमपीएल संयोजक सूरज चौहान ने बताया कि विगत 6 दिन से ब्यावर के बलाड़ रोड आम बाग में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में ब्यावर ,अजमेर,रायपुर मारवाड़,बर, बलुन्दा सहित कुल 14 टीमो ने भाग लिया जिसमे फाइनल मुकाबला बाबा रामदेव क्लब ब्यावर ओर जैतारण के मध्य खेला गया । पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा रामदेव क्लब ने राज दगदी ओर लक्की मालाकार की धुंआधार बल्लेबाजी के चलते 15 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य दिया । जैतारण की टीम जबाब में हितेन सांखला ओर लक्की की खतरनाक गेंदबाजी के चलते मात्र 107 रन ही बना पाई और 27 रनों से बाबा रामदेव क्लब ब्यावर ने एमपीएल का खिताब अपने नाम किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें