नए हेयर कट को लंबे समय तक परफेक्ट बनाए रखने के लिए, लें इन टिप्स की मदद

 

जिस दिन नया-नया हेयर कट लेकर आओ तो उस दिन की फीलिंग ही अलग होती है, बाल इतने बाउंसी और मुलायम हो जाते हैं कि लगता है ऐसी फीलिंग रोज़ाना मिले। तो क्यों न यहां बताए गए कुछ टिप्स को फॉलो करें, जिससे यह लुक लंबे समय तक बरकरार रहे।

1. शार्प हो कट

सबसे अहम बात, क्वॉलिटी वाले हेयर कट से शुरुआत करें। अपने इन होम मेंटेनेंस को अधिक प्रभावी बनाने के लिए लंबे और फुलर हेयर स्टाइल का चुनाव करें, जिसके नेचुरल बॉर्डर दूसरी स्टाइल्स से ज़्यादा हों। हेयर कट ऐसा चुनें, जिसमें पहले से थोड़ा वॉल्यूम और टेक्सचर मौज़ूद हो। इससे आपके बालों में ग्रोथ होने के बावज़ूद भी वह उतनी नज़र नहीं आएगी। यह छोटी सी कोशिश आपके बालों को कम बार काटने और हेयर जेल के साथ अधिक स्टाइल देने और मैनेज करने में मददगार साबित होगी।

2. सही हों कटिंग टूल्स

ध्यान रखें, लंबे समय तक बालों को नया लुक देने के लिए आपके कटिंग टूल्स शार्प और सही होने चाहिए। जैसे छोटी कैंची, इलेक्ट्रिक ट्रिमर और कॉम्ब।

3. साइडबर्न्स को सेट करें

साइडबर्न्स यानी कलम को नीचे से ट्रिम व शेप में रखना होगा। ध्यान रखें कि यह एकदम सीधी और आपके कान के बीच तक लंबी होनी चाहिए। रोज़ाना ही इस कलम के बालों पर नज़र रखें। हलके बड़े होने पर तुरंत छोटी कैंची से इन्हें काटें। पहले इस पर कंघी करें और फिर कैंची चलाएं।

4. नेकलाइन दिखे बेहतर

ट्रिमर को अपनी गर्दन के चारों ओर ऊपर की ओर स्ट्रोक देते हुए तक तक घुमाने के लिए कहें जब तक कि आपके हेयर ड्रेसर द्वारा बनाई गई हेयर लाइन से न मिल जाए। आप अपने किनारों को और शार्प फिनिश देने के लिए पेन स्टाइलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. वैक्स से करें स्टाइलिंग

थोड़ा सा हेयर वैक्स हाथों में लें। इसे बालों में लगाएं। बता दें कि हेयर क्रीम और हेयर जेल जैसे प्रोडक्ट्स मॉयस्चराइजि़ंग के लिए बहुत अच्छी हो सकती हैं, लेकिन कुछ देर में आपके बालों को नीचे ला सकती हैं। हेयर वैक्स बिना ज़्यादा मेहनत किए आपके बालों को स्टाइल करने और उसमें वॉल्यूम जोड़ने के लिए सबसे अच्छा काम करता है। लास्ट में हेयर स्प्रे भी कर सकते हैं।

6. कंडिशनिंग है ज़रूरी

अपने शैंपू सेेशन को सीमित करें क्योंकि सूखे और घुंघराले होने पर ओवरग्रोन हेयर अधिक जगह से बाहर दिखते हैं। आपके नए हेयर कट को टाइट और कंट्रोल में रखने के लिए शैंपू की जगह कंडिशनर पर स्विच करें। कंडिशनर बालों को वापस सीधा रखने में मदद करता है और आपके बालों के आकार को ठीक करता है। इतना ही नहीं यह बालों को टूटने से भी बचाता है।

7. बालों को सांस लेने दें

हफ्ते में एक दिन अपने बालों को हेयर वैक्सिंग, ब्लो ड्राइंग और शैंपू से छुटकारा दें। इससे बालों को नुकसान कम होगा। ऐसा करने से आपके बालों को केमिकल डैमेज से उबरने और प्राकृतिक रूप से सुधार करने में मदद देगा, जिससे आपकी हेयर स्टाइल को लंबे समय बनाए रखने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सकेगी। 

(पर्प सलॉन, नोएडा के हेयर एक्सपर्ट निक्की शमीम से बातचीत पर आधारित)

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली