ब्लैकमेल करने वाले एएसआई एवं दो सिपाही सस्पेंड, प्रकरण भी दर्ज
भोपाल । राजधानी में एक युवक को ब्लैकमेल करने वाले एएसआई एवं दो सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया हैा साथ ही तीनों पर प्रकरण भी दर्ज किया गया है। इन तीनों पर अपनी महिला मित्र से बात कर रहे युवक को ब्लैकमेल कर 16 हजार रुपये हड़पने का आरोप है। इस मामले में राजधानी के चूना भट्टी थाने के एक एएसआई सहित तीन लोगों के खिलाफ अड़ीबाजी का केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि चार जनवरी की शाम को हुई इस घटना में 10 हजार की राशि पेटीएम के माध्यम से वसूली गई थी। एएसआई और सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। चूना भट्टी थाना पुलिस के मुताबिक बैरसिया निवासी अरुण पाराशर का भांजा चार जनवरी की शाम को अपनी एक महिला मित्र को छोड़ने पुराने चूना भट्टी थाने के पास गया था। वहां नहर किनारे खड़े होकर दोनों बात कर रहे थे। इस दौरान चूना भट्टी थाने में पदस्थ एएसआई रामसिंह, सिपाही नरेंद्रसिंह व अभिषेक गुप्ता नाम के युवक के साथ वहां पहुंचे। वहां पहुंचकर तीनों ने युवक से बोला कि तुम अंधेरे में खड़े होकर क्या कर रहे हो। इसके बाद थाने ले जाकर केस दर्ज करने की धमकी देने लगे। युवक भयभीत हो गया तो उन्होंने मामला रफा दफा करने के लिए रुपये की मांग रख दी। युवक के पर्स में सिर्फ छह हजार रुपये निकले। इसके बाद उन लोगों ने धमकी देकर युवक से 10 हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से अपने खाते में बुलवा लिए। शिकायत की जांच में घटना की पुष्टि होने पर शनिवार शाम को चूना भट्टी थाने में एएसआई रामसिंह, सिपाही नरेंद्र सिंह बघेल एवं अभिषेक गुप्ता के खिलाफ धारा-384 के तहत अड़ीबाजी का केस दर्ज कर लिया है। घटना की के बारे में युवक ने अपने मामा अरुण पाराशर को बताई। अरुण ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें