ट्रैक्टर से भिड़ंत के बाद तीन पल्टियां खा गई बोलेरो, एक की मौत, एक घायल
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। उदयपुर हाइवे पर सोमवार सुबह बोलेरो-ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इसके चलते बोलेरो तीन पल्टी खा गई, वहीं ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बोलेरो सवार अजमेर जिले के एक प्रौढ़ की मौत हो गई। वहीं उदयपुर का एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। पुर थाने के हैडकांस्टेबल हनुमानराम जाखड़ ने हलचल को बताया कि अजमेर के लोहागल के भांबी मोहल्ला निवासी सोहनलाल 48 पुत्र देवीलाल मेघवंशी व उदयपुर के भुवाना निवासी गिरधारी 47 पुत्र रघुवीरप्रसाद वर्मा सोमवार सुबह बोलेरो से गंगापुर से भीलवाड़ा की ओर आ रहे थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें