ट्रैक्टर से भिड़ंत के बाद तीन पल्टियां खा गई बोलेरो, एक की मौत, एक घायल

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। उदयपुर हाइवे पर सोमवार सुबह बोलेरो-ट्रैक्टर की भिड़ंत  हो गई। इसके चलते  बोलेरो तीन पल्टी खा गई, वहीं ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया।  हादसे में बोलेरो सवार अजमेर जिले के एक प्रौढ़ की मौत हो गई। वहीं उदयपुर का एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। 

पुर थाने के हैडकांस्टेबल हनुमानराम जाखड़ ने हलचल को बताया कि अजमेर के लोहागल के भांबी मोहल्ला निवासी सोहनलाल 48 पुत्र देवीलाल मेघवंशी व उदयपुर के भुवाना निवासी गिरधारी 47 पुत्र रघुवीरप्रसाद वर्मा सोमवार सुबह बोलेरो से गंगापुर से भीलवाड़ा की ओर आ रहे थे। 
आगे ट्रैक्टर चल रहा था। देवली चौराहा पुलिया के पास ट्रैक्टर ने टर्न लिया, तभी पीछे से आई बोलेरो की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, जिससे कि बोलेरो तीन पलटी खा गई, वहीं ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद  ट्रैक्टर चालक मौके से भाग छूटा।  सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बोलेरो सवार दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टर्स ने सोहन लाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गिरधारी वर्मा को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है।  पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवा कर जब्त कर लिया। जाखड़ का कहना है कि बोलेरो किसी एनजीओ की बताई जा रही है। 

 
  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली