लुटेरों ने बाजार में बरसाए बम और दागी गोलियां
बिहार के सीवान में बेखौफ लुटेरों ने कानून व्यवस्था को चुनौति देते हुए बम के धमाके और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए पांच लाख रुपए लूट लिए। एक ज्वेलरी दुकान में लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया। लूटपाट के बाद भाग रहे अपराधियों को स्थानीय युवकों ने खदेड़ा तो फायरिंग करते हुए फरार हो गये। लेकिन युवकों ने भी साहस का परिचय देते हुए दूर तक उनका पीछा किया। घटना दरौंदा क्षेत्र के चंचौरा बाजार की है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दहशत फैलाने की नीयत से एक दर्जन से ज्यादा बम विस्फोट किया। सीवान के डिब्बी बाजार में मां लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की एक दुकान है। इसी दुकान को अपराधियों नें शनिवार को दिन दहाड़े निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार 6 की संख्या में लुटेरे मां लक्ष्मी ज्वेलर्स पर पहुंचे। तीन बाहर रुक गये जबकि तीन अपराधी अंदर प्रवेश कर गये। अपराधियों ने दुकानदार सुशील कुमार साह को गन प्वाइंट पर ले लिया। उस समय दुकान में पांच छह महिलाएं भी खरीददारी के लिए मौजूद थीं। इसलिए दुकान का सेफ खुला हुआ था। सुशील ने बताया कि विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी दी और दुकान में मौजूद करीब पांच लाख कीमत के गहने लूट लिए। करीब 20 मिनट तक लुटेर वहां मौजूद रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें