सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी आग, एक महिला की दर्दनाक मौत

 


पश्चिम बंगाल के बर्दवान में एक दर्दनाक हादसे के तहत कोरोना मरीज की अस्पताल में आग लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना एक सरकारी अस्पताल में हुई, यहां कोविड -19 का इलाज करा रही 60 वर्षीय एक महिला की कोरोना वार्ड में आग लगने से मौत हो गई। इस हादसे में अन्य तीन मरीजों को बचा लिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुए इस हादसे में महिला की मौत की पुष्टि हो गई है। पीड़िता की पहचान उसी जिले की निवासी संध्या रानी मंडल के रूप में हुई है। अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि आग तार से लगी हो सकती है क्योंकि केवल एक बिस्तर जल गया था। सामान्य वार्ड में कोविड-19 का इलाज करा रहे तीन अन्य मरीजों को बचा लिया गया। उन्हें कोई चोट नहीं आई।

स्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और उपाध्यक्ष डॉ तपस घोष ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे वार्ड में आग लग गई थी। जनरल वार्ड में चार मरीज थे। भले ही हम तीन मरीजों को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन एक ने दम तोड़ दिया। 

एक कोविड -19 रोगी के एक रिश्तेदार ने पहले आग की लपटों को देखा और अलार्म बजाया। अस्पताल के कर्मचारियों ने जहां तीनों मरीजों को बचाया और आग पर काबू पाना शुरू किया, वहीं दमकल को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को 3,805 नए कोविड-19 मामलों का पता चला। जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 45,729 हो गई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली