राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच टूटे COVID नियम! PM नरेंद्र मोदी की पीठ पीछे बगैर मास्क के दिखे MPs
संसद के बजट सत्र (Budget Session) के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान सोमवार (31 जनवरी, 2022) को कई दलों के सांसद वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़े जरूरी नियमों का उल्लंघन करते देखे गए। रिपोर्ट में बताया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शीर्ष केन्द्रीय मंत्री और विभिन्न दलों के पहली दो पंक्तियों में बैठे सांसदों ने सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया, पर उनके पीछे की पंक्तियों में बैठे कई सदस्यों ने ऐसा नहीं किया। तीसरी कतार में कई केंद्रीय मंत्री भी थे। संसद के सेंट्रल हॉल (केंद्रीय कक्ष) की कुछ बेंच में जहां पांच लोगों के बैठने की जगह थी, वहां पर सात सांसद बैठे नजर आए। इस दौरान कई सांसद बात करते समय मास्क उतारे हुए नजर आए। वैश्विक महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान इस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सांसदों के केंद्रीय कक्ष गैलरी के साथ लोकसभा और राज्यसभा कक्षों में बैठने की व्यवस्था की गई। बजट सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही दो पालियों में होगी। सुबह राज्यसभा की, जबकि शाम को लोकसभा की कार्यवाही होगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें