ग्राम विकास अधिकारी ,जारी हुई राजस्थान वीडीओ आंसर-की, यह रहा Direct Link
जयपुर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 3896 ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकता है। परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को दो-दो पारियों में आयोजित की गई थी। परीक्षार्थियों के लिए चारों शिफ्ट के एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी गई है। अगर किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह उस पर 2 फरवरी से ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकेगा। ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने की अंतिम तिथि 4 फरवरी (रात 11.59 बजे तक) है। प्रति आपत्ति के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आरएसएमएसएसबी ने कहा है कि आपत्तियां केवल एक ही बार ली जाएगा। आपत्ति वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आईडी के माध्यम से दर्ज करवाई जा सकेगी। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन अटैच करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पेज पर अपना रोल नंबर व संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भ में पुस्तक का नाम लेखक, लेखकों का नाम प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पेज संख्या भी लिखा जाना जरूरी है। है। Village Development Officer 2021 : First Answar Key of Exam - Code 106(D)
मई में होगी मुख्य परीक्षा वीडीओ मेन एग्जाम 100 अंकों का होगा। 2 घंटे की परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस वाले होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। मेन एग्जाम में सामयिक विषय, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, भारत व राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास, इतिहास व संस्कृति से सवाल आएंगे। इसके अलावा साधारण मानिसक योग्यता, रीजनिंग, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, कंप्यूटर बेसिक, राज्य जिला तहसील पंचायत स्तर पर राजस्थान का प्रशासनिक ढांचा के प्रश्न भी पूछे जाएंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें