Facebook twitter wp Email affiliates खाद की आड़ में शराब की तस्करी, गुजरात ले जाई जा रही तीस लाख की शराब उदयपुर में पकड़ी
उदयपुर,। जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात से जुड़े रतनपुर बार्डर पर नाकाबंदी के दौरान तीस लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। यह शराब जैविक खाद के कट्टों के नीचे छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बिछीवाड़ा पुलिस ने शराब की तस्करी के लिए पंजाब नंबर की ट्रक को जब्त किया है। इस ट्रक में हरियाणा के गोहाना क्षेत्र से अंग्रेजी शराब भरी गई थी। जिसे गुजरात के अमरेली ले जाया जा रहा था। बताया गया कि इस ट्रक को उसी का मालिक खुद ही चलाकर ले जा रहा था। पुसिल ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ट्रक मालिक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये मिली सूचना के आधार पर रतनपुर चाैकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। उदयपुर से आने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर के बताए अनुसार नंबर का ट्रक आत नजर आया। पुलिस ने उसे रुकवाया। उसके चालक हरदीप सिंह व उसके साथ बैठे व्यक्ति ने बताय कि ट्रक में जैविक खाद है। पुलिस ने ट्रक पर लगा तिरपाल हटाकर जांच की तो जैविक खाद के कट्टों के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर रखी हुई थीं। जो अंग्रेजी शराब की 424 पेटी निकली। जिस पर पुलिस ने शराब व ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उक्त ट्रक पंजाब के राेपड़ जिले के थालीकला हरदीप सिंह पुत्र अजीत सिंह का था। जबकि उसका सहयोगी पंजाब राज्य के रुपनगर जिले के भांगल गांव का बलविन्दर सिंह पुत्र संसारचन्द सैनी था। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें