यूजर्स की टेंशन बढ़ा सकता है Google, कर रहा बड़े बदलाव की तैयारी

 


गूगल (Google) वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स की टेंशन बढ़ाने वाला है। हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप चैट बैकअप कि लिए मिलने वाले फ्री स्टोरेज को गूगल आने वाले दिनों में बंद कर सकता है। WABetaInfo की मानें तो गूगल आजकल वॉट्सऐप चैट्स को स्टोर करने के लिए मिलने वाले फ्री अनलिमिटेड प्लान को बंद करने की प्लानिंग कर रहा है। अनलिमिटेड प्लान को बंद करने के साथ ही गूगल वॉट्सऐप चैट बैकअप के लिए एक नए लिमिटेड प्लान को भी इंट्रोड्यूस कर सकता है। आइए जानते हैं डीटेल।

वॉट्सऐप बैकअप अभी भी रह सकता है फ्री
WABetaInfo ने रिपोर्ट में कहा कि गूगल ड्राइव पर वॉट्सऐप बैकअप फ्री ही रहेगा, लेकिन इसके लिए अब यूजर्स को लिमिटेड प्लान मिलेगा। इस रिपोर्ट में नए स्टोरेज प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हो सकता है कि लिमिटेड प्लान का स्टोरेज खत्म होने के बाद यूजर्स को एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। 

बैकअप को मैनेज करने के लिए आ सकता है नया फीचर
कुछ दिन पहले आई WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया था कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को बैकअप साइज को मैनेज करने की सुविधा दे सकता है। WABetaInfo ने बैकअप मैनेज करने के लिए वॉट्सऐप में एक नए सेक्शन को भी देखा था, जिसकी मदद से यूजर जिन मीडिया फाइल्स का बैकअप नहीं लेना चाहते उन्हें छोड़ भी सकते हैं। ऐसे में अब जब गूगल वॉट्सऐप चैट बैकअप के लिमिट को सीमित करने की प्लानिंग कर रहा है, तो ऐसे में वॉट्सऐप का मैनेज चैट बैकअप फीचर यूजर्स के लिए काफी काम का साबित हो सकता है। 

 

पिछले साल बंद हुआ था गूगल फोटोज के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज
गूगल ने पिछले साल गूगल फोटोज को सेव रखने के लिए मिलने वाले अनलिमिटेड स्टोरेज को बंद कर दिया था। ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल और वॉट्सऐप के बीच साल 2018 में एक करार हुआ था। इसके मुताबिक गूगल ड्राइव पर स्टोर होने वाला वॉट्सऐप बैकअप ड्राइव की स्टोरेज में से जगह नहीं लेगा। वॉट्सऐप बैकअप फोन नंबर और उस गूगल अकाउंट से जुड़ा रहता है, जिसपर वह क्रिएट हुआ है। बैकअप के लिए नए प्लान को गूगल कब तक रिलीज करेगा इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली