VIDEO किसानों की मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (हलचल)। किसानों की मांगों को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के विरोध में 9 दिसंबर को पत्र भेजा गया था। इसमें किसानों को एमएसपी देने की बात की गई थी लेकिन अब तक उन्हें उनका लाभ नहीं मिला है। पीएम ने कहा था कि आंदोलन के दौरान उन पर दर्ज किए मुकदमों को वापस लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जबकि सभी राज्य सरकारों ने अपनी सहमति बताई थी। इसके अलावा शहीद परिवारों को हरियाणा और यूपी सरकार ने मुआवजा देने की स्वीकृति दी लेकिन उनको अभी तक पैसा नहीं मिला। बिजली बिल पर भी अभी फैसला चल रहा है ऐसे में किसान परेशान हो रहे हैं और उनके परिवार भी दुखी हैं। ऐसे में किसानों ने कहा है कि अब अगर इस योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला तो आने वाले समय में सरकार को फिर आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें