मेवाड़ महासभा का 13 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन देव उठनी ग्यारस को
भीलवाड़ा । श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा) की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चन्द्र मेहर बेंगू की अध्यक्षता,संरक्षक मदनलाल लुडंर के मुख्य आतिथ्य एवं क्षैत्रीय विकास अधिकारी शिव प्रकाश भाटिया,मार्बल ऐशोसियशन के अध्यक्ष उदय लाल छापरवाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई यह जानकारी देते हुए महासभा के सचिव कृष्ण कुमार टेलर ने बताया कि बैठक में निर्विरोध बार ऐशोसियशन के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार भीलवाड़ा आगमन पर महासभा अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चन्द्र टेलर का मेवाड़ी पगड़ी,शाल,पुषाहार,विठ्ठल नामदेव जी का ऊपर्णा,समाज की मासिक पत्रिका मेवाड़ महासभा भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया,महासभा के सचिव तथा स्वयं सहायता के संयोजक संदीप लुडंर ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया,साथ ही समाज की पत्रिका प्रकाशन के सफलतापूर्वक छठे वर्ष मे प्रवेश पर 22 मई रविवार को माडंल स्थित डीसेन्ट स्कूल में सार्वजनिक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें महासभा अभियानों को मूर्त रूप देने वालों,भामाशाहों,कोरोना वोरियर्स,पत्रिका के सक्रिय कलमकारों,कवियों,विज्ञापन दाताओं,क्षैत्रीय प्रभारियों,वितरण प्रभारियों तथा 75 वर्ष से ऊपर महासभा के सक्रिय वरिष्ठजनों जिनका समाजोत्थान अभूतपूर्व सहयोग रहा उनका का भी सम्मान करने का निर्णय लिया गया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें