मेवाड़ महासभा का 13 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन देव उठनी ग्यारस को

 


भीलवाड़ा । श्री नामदेव समाज सेवा समिति (मेवाड़ महासभा) की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चन्द्र मेहर बेंगू की अध्यक्षता,संरक्षक मदनलाल लुडंर के मुख्य आतिथ्य एवं क्षैत्रीय विकास अधिकारी शिव प्रकाश भाटिया,मार्बल ऐशोसियशन के अध्यक्ष उदय लाल छापरवाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई यह जानकारी देते हुए महासभा के सचिव कृष्ण कुमार टेलर ने बताया कि बैठक में निर्विरोध बार ऐशोसियशन के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार भीलवाड़ा आगमन पर महासभा अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चन्द्र टेलर का मेवाड़ी पगड़ी,शाल,पुषाहार,विठ्ठल नामदेव जी का ऊपर्णा,समाज की मासिक पत्रिका मेवाड़ महासभा भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया,महासभा के सचिव तथा स्वयं सहायता के संयोजक संदीप लुडंर ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया,साथ ही समाज की पत्रिका  प्रकाशन के सफलतापूर्वक छठे वर्ष मे प्रवेश पर 22 मई रविवार को माडंल स्थित डीसेन्ट स्कूल में सार्वजनिक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें महासभा अभियानों को मूर्त रूप देने वालों,भामाशाहों,कोरोना वोरियर्स,पत्रिका के सक्रिय कलमकारों,कवियों,विज्ञापन दाताओं,क्षैत्रीय प्रभारियों,वितरण प्रभारियों तथा 75 वर्ष से ऊपर महासभा के सक्रिय वरिष्ठजनों जिनका समाजोत्थान अभूतपूर्व सहयोग रहा उनका का भी सम्मान करने का निर्णय लिया गया है।
महासभा के उपाध्यक्ष बालमुकन्द   तोलम्बिया ने प्रस्ताव रख कर अनाथ,असहाय,विधवा सहायता को 5100/- करने का निर्णय  सर्वसम्मति लिया गया, जिसके 31 मार्च तक प्राप्त आवेदनों पर ही विचार किया जायेगा।
साथ ही 4 नवम्बर देव उठनी ग्यारस को महासभा का 13 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसके संयोजक शिव प्रकाश भाटिया(विकास अधिकारी) एवं भैरूलाल तोलम्बिया पीथास को मनोनीत किया गया,इस बैठक में बाल मुकन्द तोलम्बिया,भंवरलाल आगूंचा,भैरूलाल पीथास,राधा किशन कीजड़ा,संदीप लुडंर,मदनलाल बेंगू,श्यामसुंदर नेगी,रमेश चंद्र शाहपुरा,कैलाश चन्द्र पीला,श्यामलाल ठाड़ा,श्यामलाल एकंलिग पुरा,प्रमिला ऊंटवाल,मंजूला बुलिया,मंजू छीपा,कमलेश बुला,प्रदीप लुडंर,अमन छापरवाल,सुरेंद्र छीपा,शुभम सहित समाज कई गणमान्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली