ग्राम विकास अधिकारी और दलाल 1.50 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
एएसपी महावीर सिंह राणावत ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दी कि उसके भवन निर्माण का विवाद दूर करके एनओसी जारी करने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी पूरा राम उससे रिश्वत मांग रहा है। इस पर सत्यापन करवाया गया, जिसमें 1.50 लाख रुपए देने पर समझौता हुआ। शिकायत सही पाए जाने पर सीआई राजेंद्र सिंह और उनकी टीम के साथ ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि सोमवार को पीड़ित पंचायत समिति परिसर में रिश्वत की रकम देने पहुंचा, तो सरपंच रिश्तेदार विक्रम सिंह ने किसी दूसरे व्यक्ति तग सिंह को भेजा। पीड़ित ने तग सिंह को रुपए देकर इशारा किया तो टीम ने उसे पकड़ लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली। इसके बाद टीम ने वीडीओ को भी गिरफ्तार कर लिया। उधर कार्रवाई की भनक लगते ही सरपंच रिश्तेदार विक्रम सिंह फरार हो गया। रिश्वत लेते गिरफ्तार ग्राम विकास अधिकारी पूरा राम पुत्र धारूमल बाड़मेर जिले के सिवाना तहसील के हरजियाना गांव का रहने वाला है। ग्राम विकास अधिकारी के पास सायला के साथ–साथ डांगरा ग्राम पंचायत का भी चार्ज है। आरोपी दलाल विक्रम सिंह राजपूत पुत्र लालसिंह निवासी सायला एसीबी की कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रैप कार्रवाई के दौरान एसीबी मुख्यालय स्थित तकनीकी शाखा के प्रभारी डीएसपी राजेश दुरेजा एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें