भारत विकास परिषद मध्य प्रांत की बैठक 26 एवं चुनाव 27 फरवरी को
भीलवाड़ा हलचल। भारत विकास परिषद मध्य प्रांत की बैठक 26 फरवरी शाम 7 बजे एवं वर्ष 2022-23 की प्रान्तीय कार्यकारिणी के चुनाव 27 फरवरी को महावीर भवन, ब्यावर में प्रातः 08.30 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक होंगे। प्रांतीय महासचिव सीए सन्दीप बाल्दी ने बताया की कार्यकारिणी के चुनाव केन्द्रीय पर्यवेक्षक मुकन सिंह राठौड़ राष्ट्रीय मंत्री द्वारा सम्पन्न कराये जायेंगे। चुनाव में 50 से अधिक सदस्य संख्या की शाखा से प्रत्येक 50 सदस्यों पर एक प्रतिनिधि शाखा द्वारा नियुक्त कर बैठक की कार्यवाही एवं दायित्वधारियों के चुनाव संपादन में सहयोग करना होगा। शाखाओं के वर्ष 2022-23 के नव निर्वाचित पदाधिकारी भी इसमे शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल चेयरमैन डी.डी. शर्मा, करेंगे। शान्तीलाल पानगड़िया रीजनल संरक्षक, राष्ट्रीय संपर्क प्रोजेक्ट सेक्रेटरी मालचंद गर्ग, राष्ट्रीय संस्कार प्रोजेक्ट सेक्रेटरी बलराज आचार्य, राष्ट्रीय सेवा प्रोजेक्ट सदस्य कमल किशोर व्यास व रीजनल मंत्री-संस्कार दिनेश कोगटा, रीजनल मंत्री-संपर्क नृत्य गोपाल मित्तल, रीजनल मंत्री-सेवा विनोद आढ़ा और रीजनल मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमति गुणमाला अग्रवाल का भी सानिध्य रहेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें