डेयरी उद्योग से ऐसे कमाएं लाखों रुपये, संपत्ति बिना गिरवी रखे मिलेगा 4 लाख तक का लोन!

 


 नई दिल्ली. खेती किसानी के अलावा ऐसे कई व्यापार हैं, जिनकी मदद से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. भारत में कृषि से इतर जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा पशुपालन पर निर्भर है. ऐसे में पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए सरकार डेयरी उद्योग से जुड़ी कई सारी योजनाएं लॉन्च करती रहती है. इन योजनाओं का फायदा उठाते हुए किसान डेयरी का धंधा कर लाखों रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए बैंक से आसानी से लोन भी मिल जाता है. 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) डेयरी फार्म के बिजनेस के लिए आसानी से लोन देता है. एसबीआई ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने और डेयरी फार्म के बिजनेस को बढ़ाने के लिए विभन्न श्रेणियों में लोन दे रहा है. बैंक दूध इक्कठा करने के लिए भवन निर्माण, ऑटोमेटिक मिल्क मशीन, मिल्क कलेक्शन सिस्टम, ट्रांसपोर्ट के लिए उपयुक्त गाड़ी खरीदने के लिए बिजनेस लोन दे रहा है. इसके लिए लोन पर ब्याज दर 10.85% से शुरू होती है, जो कि अधिकतम 24% तक जाती है.

बैंक ऑटोमेटिक मिल्क कलेक्शन सिस्टम मशीन खरीदने के लिए अधिकतम 1 लाख रुपए तक लोन देता है. इसके अलावा भवन निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, दूध ढोने वाली गाड़ी खरीदने के लिए 3 लाख रुपए और दूध को ठंठा रखने के लिए चिलिंग मशीन लगाने के लिए 4 लाख रुपए तक का आसान लोन दे रहा है. 

इस लोन को  वापस करने की अवधि 6 महीने से लेकर 5 साल तक की तय की गई है. खास बात यह है कि इस लोन को प्राप्त करने के लिए कोई संपत्ति गिरवी नहीं रखनी होगी. इस लोन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप  एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. 

डेयरी फार्म के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलती है. सरकार ने डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए डेयरी उद्यमिता विकास योजना स्टार्ट किया है. ऐसे में इस योजना के माध्यम से आप सरकार से डेयरी उद्योग बढ़ावा देने के लिए 25 फीसदी का अनुदान हासिल कर सकते हैं. यदि आप आरक्षित कोटे से हैं और 33 फीसदी सब्सिडी लेना चाहते हैं तो आपको 10 पशुओं के साथ इस बिजनेस को शुरू करना होगा. इसके लिए एक प्रोजेक्ट फाइल तैयार करके नाबार्ड के कार्यालय में संपर्क करना होगा.

डेयरी उद्योग की सबसे खास बात है कि दूध से लेकर  गाय के गोबर तक सब कुछ मार्केट में बिकता है. किसान इसे बेच लाखों रुपये कमा सकता है. गोबर का सबसे ज्यादा उपयोग आर्गेनिक खाद बनाने में किया जाता है. इससे बनी खाद फसल के लिए फायदेमंद होती है. ऐसे में किसान इसका उपयोग अपने खेत में भी कर सकता है. वहीं दूध से भी कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं. दूध से पनीर, दही, घी, छैना, खोया आदि बनता है, जो बाज़ार में महंगे दाम पर बिकता है. 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली