भारत विकास परिषद आज़ाद शाखा द्वारा 56 यूनिट रक्तदान
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद आजाद शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम की शुरुआत शाखा संरक्षक कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य मे दीपेश खंडेलवाल, कमलेश लाठी, रिंकू सोमानी,विशाल बाहेती द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसमें परिषद के 56 सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम प्रभारी अर्पित कोठारी थे। कार्यक्रम में आज शाखा सदस्य अखिल मेहता और उनकी धर्मपत्नी वैशाली मेहता ने जोड़े से रक्तदान किया। आज के इस कार्यक्रम में अंकुश समदानी, दीपक तुर्किया,अरुण बाहेती,रामपाल सोमानी,विष्णु शर्मा, गणेश मालू सहित 60 सदस्यों का सहयोग रहा। आज के सेवा के इस कार्य में सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। जो पहले से हे कही न कही ब्लड डोनेट कर चुके है वो भी सदस्य आये और जो ब्लड डोनेट कर रहे थे उनका होंसला बंधाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें