7 दिवसीय उदय खेल महोत्सव का समापन समारोह 26 फरवरी को
निम्बाहेड़ा हलचल। निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए निम्बाहेड़ा युवा कांग्रेस एवं एन.एस.यु.आई. परिवार द्वारा 20 फरवरी 2022 से 26 फरवरी तक 07 दिवसीय ‘‘उदय खेल महोत्सव‘‘ का समापन 26 फरवरी शानिवार को जनता मैदान परिसर में प्रातः 9ः30 बजे राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राजस्थान सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना, एन.एस.यु.आई. प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चैधरी एवं दक्षिण एशियाई खेलो में स्वर्ण पदक विजेता एवं जाने माने भारतीय कबड्ड़ी टीम के कप्तान अंतरराष्ट्रीय कबड्ड़ी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा के आतिथ्य में 7 दिवसीय उदय खेल महोत्सव के अन्तर्गत चारों खेल प्रारूपों फुटबॉल, वॉलीवाल, क्रिकेट एवं कबड्ड़ी प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा। आयोजन समिति के पदधिकारियों ने जानकारी देते हुए बाताया की उदय खेल महोत्सव के तहत आयोजित चारों खेल प्रारूपों फुटबॉल, वॉलीवाल, क्रिकेट एवं कबड्ड़ी के फाइनल मैच कल 26 फरवरी 2022 को आयोजित किये जायेंगे। प्रतियोगिता में फुटबॉल का फाइनल मैच कल सुबह 9ः30 बजे जनता ग्राउंड पर, वॉलीवाल का फाइनल मैच कल सुबह 11ः00 बजे कॉलेज ग्राउंड पर, क्रिकेट का फाइनल मैच कल दोपहर 1ः00 बजे कॉलेज ग्राउंड पर तथा कबड्ड़ी का फाइनल मैच कल शाम 5 बजे कम्युनिटी हॉल(पिछले भाग) पर आयोजित किये जाएंगे। ततपश्चात कम्युनिटी हाल पर अतिथियों द्वारा चारों खेल प्रारूपों फुटबॉल, वॉलीवाल, क्रिकेट एवं कबड्ड़ी में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें