चित्तौड़गढ़ विधानसभा के विद्यालय होंगे क्रमोन्नत
चित्तौड़गढ़ । राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय (उच्च माध्यमिक) हाई सेकेंडरी स्कूल में होंगे । इनमें राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय घटियावली, विजयपुर, धनेतकला, कन्नौज, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिलोदा, पाटनिया, पुरोहितों का सावता, सेगवा, चोथपुरा, भाईखेड़ा, बिलिया, बोजूंदा, संग्रामपुरा, पंचदेवला, बामनिया, भेरूसिंह जी का खेड़ा, पालछा, डगला का खेड़ा, दुर्ग, चित्तौड़गढ़, फूसरिया, रोजड़ा विद्यालय क्रमोन्नत हुए हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें