पति की बेरहमी, पत्नी को किडनैप कर ले गया फिर पेड़ से बांध कर पीटा

 बांसवाड़ा /शराबी पति ने पीहर में रह रही पत्नी का पहले अपहरण किया, फिर दोस्तों के साथ उसे ले जाकर पेड़ से बांध दिया। इसके बाद इस महिला की बुरी तरह से पिटाई गई। घर वालों को पता चलने पर उन्होंने अपनी बेटी को छुड़वाया और थाने में जाकर पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया। यह मामला  बांसवाड़ा जिले के अंबापुरा थाना क्षेत्र का है। पति ने खुद की पत्नी का अपहरण तब किया जब वो किसी काम से सहेलियों के साथ बाजार गई थीं। बताया जा रहा है कि पति और उसके दोस्त महिला को जीप में डालकर ले गए।

 

शादी और विवाद : 

अंबापुरा थाने के एसआई गजवीर सिंह ने बताया कि कृष्णा डामोर की सात साल पहले केशू डामोर के साथ शादी हुई थी। पति को शराब की लत थी और वो आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। इससे तंग आकर पत्नी अपने नवाखेड़ा स्थित पीहर आ गई। एक साल से वो अपनी मां के पास ही रह रही थी।

 पीड़िता कृष्णा शुक्रवार को अपनी सहेली और पड़ोसी संगीता पत्नी कालू और शारदा के साथ बाजार कुछ सामान खरीदने के लिए गई थी। इस दौरान उसका पति केशू और उसके मित्र मोहनलाल कटारा व अन्य वहां बाइक पर आए। केशू ने पत्नी को सरेबाजार पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद एक जीप में उसे जबरन बैठाकर ले गए। महिला के साथ रास्ते में भी मारपीट की गई। पीड़िता का कहना है कि जीप में देवरानी मनीषा और सास सविता भी थीं। इन्होंने भी कृष्णा को थप्पड़ जड़े। घर ले जाकर युवक ने अपनी पत्नी को पेड़ से बांध दिया और परिवार के सभी सदस्यों ने उसको पीटा। इस बीच सहेलियों ने कृष्णा के घर वालों को पूरी कहानी सुनाई, तब वे उसके ससुराल गए और बेटी को छुड़वाया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली