सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों पर धारदार हथियार से हमला, मैनेजर समेत तीनों की मौत
गुरुग्राम,। सेक्टर-31 के सीएनजी पंप पर बदमाशों ने एक बड़ी वारदात का अंजाम दिया। पंप पर तैनात तीन कर्मचारियों पर बदमाशों ने धारधार हथियार से हमला कर दिया। इसमें एक मैनेजर समेत दो कर्मचारियों की मौत हो गई। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पंप के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को तलाश रही है। जानकारी के मुताबिक सीएनजी पंप पर तैनात मैनेजर पुष्पेंद्र उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मुंडेरी गांव के रहने वाला था। जबकि दूसरा कर्मचारी नरेश यूपी के अलीगढ़ में गांव पीपलौट का रहने वाला था। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी उनकी मौत की सूचना दे दी है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें