ट्रेलर के पीछे घुसी कार, गला कटने से पति की मौत, पत्नी घायल
उदयपुर. चितौड़गढ एनएच 48 के भटेवर बाईपास पुलिया पर सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं जिस व्यक्ति की मौत हुई उसकी पत्नी की हालत भी गम्भीर है। उसका उदयपुर के एमबी चिकित्सालय पर ईलाज चल रहा है। खेरोदा के थानाधिकारी प्रवीण सिंह के मुताबिक, दिल्ली निवासी राहुल चौधरी 35 और उसकी पत्नी शालिनी चौधरी 32 दिल्ली से घुमने के लिए बलेनो कार से आए थे। ये जयपुर और चितौड़ घूमकर शुक्रवार को चितौड़ से उदयपुर घूमने के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गए। चित्तौड़ से उदयपुर आते हुए भटेवर पुलिया चढते समय एनएच 48 पर आगे चल रहे टैलर के पीछे इनकी कार घुस गई। कार की स्पीड तेज होने के कारण कार बुरी तरह से पिचक गई। इससे कार चला रहे राहुल का कार की चददर से गला कट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथ ही बैठी उसकी पत्नि शालिनी भी बुरी तरह से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग फोटो और वीडियो बनाते रहे। मगर घायलों को किसी ने नहीं निकाला। इसकी सूचना मिले पर कुछ देर में खेरोदा पुलिस मौके पर पहुंची और उदयपुर के एमबी अस्पताल रवाना किया। पुलिस के जवानों ने कार से चददरों में फंसे चालक राहुल को निकाल कर खेरोदा सीएचसी भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव इनके परिवार के लोगों को सौंपा जाएगा। हादसे के बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। जिस पर परिजन दिल्ली से खेरोदा के लिए रवाना हो गए। घटना की सूचना पर वल्लभनगर डिप्टी रविन्द्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से वाहन को सड़क से हटाया। साथ ही उदयपुर चितौड़गढ हाईवे पर यातायात दोबारा शुरू करवाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें