यूक्रेन में फंसा माना का बरड़ा का अभिषेक, माता-पिता की पीएम मोदी से गुहार

 


शककरगढ़ । रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में शककरगढ़ थाना क्षेत्र के माना का बरड़ा निवासी अभिषेक मीणा पिता प्रभु लाल मीणा  भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है जहाजपुर के  हुआ है । परिजन अपने बच्चे की सलामती के लिए काफी चिंतित हैं। यूक्रेन में फंसा मेडिकल छात्र अभिषेक मीणा जो यूक्रेन के कीव सिटी में फिलहाल फंसा हुआ हैं। अभिषेक मीणा  एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई वही राजेश मीणा ने बताया कि अभिषेक ने अपने पिता व गांव वालो को  वीडियो कॉल पर कहा कि‍ मम्मी-पापा मुझे किसी तरह यहां से बुलवा लीजिए, हालात बहुत खराब है। हम लोगों को एटीएम से पैसा निकालने और राशन के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। छात्र के माता पिता भगवान की शरण में बैठ बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे है तो मां के आंखों से आंसू की धारा बह रही है। यूक्रेन में फंसे मेडिकल स्टूडेंट की मां और पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उनके बच्चे को सही सलामत  घर वापस लौटा दें.।

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में बिहार के आरा का एक मेडिकल का छात्र भी फंसा हुआ है. जिसकी सलामती के लिए परिजन काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. यूक्रेन में फंसा मेडिकल छात्र अभिषेक ने  बताया जा रहा है. जो यूक्रेन के कीव  सिटी में फिलहाल फंसा हुआ हैं.  अभिषेक यूक्रेन के नेशनल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. मेडिकल स्टूडेंट के परिवार वाले अपने जिगर के टुकड़े को सही-सलामत वापस भारत लाने की गुहार बार-बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय दूतावास से लगा रहे है.।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली