पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर शारीरिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
भीलवाड़ा । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में 2004 के बाद नियुक्त समस्त कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन योजना बहाल की। इस ऐतिहासिक फैसले का राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया। शारीरिक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई अन्य घोषणाओं यथा पैरा-खिलाडियों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए जयपुर तथा जोधपुर में पैरा खेल एकेडमी का निर्माण, जोधपुर में 15 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना, पैरालंपिक पदक विजेताओं को भी ओलंपिक पदक विजेताओं की भांति 25 बीघा कृषि भूमि का आवंटन, राजस्थान के विभिन्न जिलों व ब्लॉक स्तर पर खेल स्टेडियम, खेल अकेडमी खोले जाने की घोषणा पर राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापूराम चौधरी व संरक्षक जगदीश चौधरी ने मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा बजट भाषण में 7 लाख एनपीएस कर्मचारियों, अधिकारीयों पर राजस्थान सिविल सेवा अंशदायी पेंशन नियम 2004 एनपीएस निरस्त कर राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 पेंशन लागू करने की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें