पुलिस ने चोरियां रोकने किया था जागरुक, घर में घुसे दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा, धुनाई कर सौंपा पुलिस को, एक भागने में सफल
भीलवाड़ा हलचल। बड़लियास थाना इलाके में यकायक बढ़ी चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने मीटिंग लेकर चोरियां रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरुक किया था। इसके बाद से चौकस ग्रामीणों ने बीती रात सौलंकियों का खेड़ा में एक मकान में घुसे तीन में से दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एक आरोपित भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बता दें कि फरार आरोपित मकान से चुराया माल भी साथ ले गया। जित्या में मचाया उत्पात, महिला पर हमले का प्रयास, बाल-बाल बची |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें