खेल से लेकर हवाई क्षेत्र तक रूस पर नए प्रतिबंधों की मार, कनाडा और ईयू ने बंद किए अपने एयर स्पेस
ब्रसेल्स,। यूक्रेन पर हमले के विरोध में पश्चिमी देशों की तरफ से रूस की घेरेबंदी जारी है। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा यूरोपीय संघ (ईयू) ने रूस के सभी विमानों के लिए अपने वायु मार्ग को बंद करने का एलान किया है। ईयू ने रूस की सरकारी मीडिया को रोकने और उसके सहयोगी बेलारूस के खिलाफ पाबंदियां लगाने पर विचार करने की बात भी कही है। खेल के क्षेत्र में भी लगे प्रतिबंध वहीं फुटबाल एसोसिएशन ने कहा है कि इंग्लैंड रूस के खिलाफ सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों का बहिष्कार करेगा। फीफा परिषद की ओर से कहा गया है कि रूस के किसी भी ध्वज या गान का उपयोग उन मैचों में नहीं किया जाएगा जहां रूसी फुटबाल संघ की टीमें भाग लेती हैं। यूरोपीय संघ के कई देशों ने बंद किए एयर स्पेस यूरोपीय संघ में 27 देश हैं। इनमें से फ्रांस, पुर्तगाल, स्पेन, जर्मनी, अल्बानिया, आस्टि्रया, पोलैंड, स्लोवेनिया, इस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, रोमानिया, लक्जमबर्ग समेत ज्यादातर देशों ने रूसी विमानों के लिए अपने वायु मार्ग को बंद कर दिया है या बंद करने की घोषणा की है। फ्रांसीसी एयरलाइंस एयर फ्रांस ने सुरक्षा कारणों से रूस के लिए अपनी सभी उड़ानों को भी रद करने का एलान किया है। कनाडा ने भी बुलंद की आवाज यूरोपीय देशों के साथ ही कनाडा भी रूसी विमानों के लिए अपने वायु मार्ग को बंद करने वाले देशों में शामिल हो गया है। हालांकि, स्पेन, ग्रीस, सर्बिया और तुर्की समेत ईयू के कुछ देशों ने अभी रूसी विमानों के लिए अपने हवाई मार्ग बंद नहीं किए हैं और न ही ऐसा करने की घोषणा की है। कनाडा के परिवहन मंत्री ओमर अलघाबरा ने यह भी कहा है कि उनका देश यूक्रेन के खिलाफ अकारण हमले के लिए रूस के जवाबदेह ठहराएगा। रूस ने भी कई देशों के लिए अपने वायु मार्ग बंद किए पश्चिमी और यूरोपीय देशों के जवाब में रूस ने भी लिथुआनिया, लात्विया, इस्टोनिया और स्लोवेनिया के विमानों के लिए अपने वायु मार्ग को बंद करने की घोषणा की है। रूस की सरकारी उड्डयन एजेंसी रोसावियात्सिया ने रविवार को कहा कि वह रूसी विमानों के लिए वायु मार्ग बंद करने के जवाब में यह कदम उठाया है। रूस ने रोमानिया, बुल्गारिया, पोलैंड और चेक गणराज्य के विमानों के लिए भी अपने वायु मार्ग बंद कर दिए हैं। ब्रिटिश कंपनी बीपी ने दिया रूस को झटका ब्रिटेन की तेल कंपनी बीपी ने रविवार को रूसी तेल कंपनी रोजनेफ्ट से अलग होने की घोषणा की। रोजनेफ्ट में बीबी की 19.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। दोनों कंपनियों के बीच तीन दशक से साझीदारी है। बीपी ने यह नहीं बताया कि वह किस तरह से अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। बीपी के स्टाक का मूल्य लगभग लगभग 25 अरब डालर (1,87,500 करोड़ रुपये) है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें