किराने की दुकान में तीसरी बार चोरी
मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) मेजा मार्ग पर राजकुमार बिड़ला की किराने की दुकान पर रविवार रात अज्ञात चोरोंं ने हाथ साफ किया। दुकान में घुसने के लिए चोरोंं ने तीन जगहों से दीवार में छेद कर दुकान में घुसने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए तो पीछे की और लगे लोहे के गेट में अंट लगा कर दुकान केअंदर घुसे और वहा रखी तेल की पीपीयोंं सहित कई सामान और गल्ले में रखी नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह दुकानदार बिड़ला दुकान खोलने आया तब दुकान में चोरी की वारदात का पता चला। उल्लेखनीय है कि इस दुकान पर दो बार पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है लेकिन आज तक चोर पुलिस के हाथ नही लगे हैंं। रविवार को दुकान पर चोरोंं ने तीसरी बार चोरी कर हजारों की नकदी और माल पर हाथ साफ किया। पुलिस ने मोके पर पहुंंच कर जांंच प्रारम्भ की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें