रंजिश के चलते प्रसपा नेता पर चाकू से हमला, मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक थप्पड़ युवक की हत्या की वजह बन गया. घटना कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र की है. यहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता सुधीर उर्फ सिद्धू की उसी के चचेरे भाई कमलदीप ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. गांव में हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पीड़ित के परिवार वालों ने कमलदीप समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सुधीर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की युद्ध ब्रिगेड का जिला सचिव था. जिसके बाद गुस्साए प्रसपा कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर हंगामे की कोशिश की. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी की.
वहीं, मध्य प्रदेश के निवाड़ी में एक युवक के हाथ, पैर काटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुन्नू यादव समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पकड़े गए मुख्य आरोपी कुन्नू यादव ने पुलिस को बताया कि साल 2019 में उसके बेटे की हत्या के बाद उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया था. अब उसने मड़िया निवासी राहुल दांगी के हाथ पैर काट कर बेटे की मौत का बदला लिया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि राहुल ने उसकी हत्या की थी. इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब राहुल उनके घर के पास से गुजर रहा था. पुलिस ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया 12 घंटों में ही पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया की घटना के बाद से ही पुलिस कई टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही थी. कुछ ही घंटों में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें