दो हादसे, अध्यापिका सहित दो घायल
बनेडा हलचल। बनेडा तहसील क्षेत्र में घटित दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक अध्यापिका सहित दो जने घायल हो गये। जानकारी के अनुसार, मानपुरा के निकट गोशाला के सामने एक वाहन ने कजलोदिया निवासी बद्री 45 पुत्र भेरु गुर्जर को चपेट में ले लिया। वहीं कोडलाइ के पास बाइक से गिरकर एक अध्यापिका घायल हो गई। बनेड़ा 108 एंबुलेंस सूचना पर मौके पर पहुंची। पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत ने घायलों को बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिकउपचार के बाद अध्यापिका को छुट्टी दे दी गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें