पल्स पोलियो अभियान की तैयारी, कल से शुरू होगा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें जीरो से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी | जिसको लेकर सवाईपुर पीएचसी में तैयारियां शुरू कर दी गई | जिस दौरान डॉ. राजेंद्र कुमार सोमाणी, डॉ. दामोदर प्रसाद शर्मा, सुपरवाइजर देबीलाल गाडरी, एलएचवी अफसाना बानु, रानु कुमार मेल नर्स सैकंड, ओमप्रकाश शर्मा एल ए, भगवत सिंह सीएचए, बालकिशन माली सीएचए, गुमान कंवर डब्लू एल, राजेश सीओ आदि उपस्थित थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें