कल शिवालयों में गुजेगे ओम नमः शिवाय के जयकारे
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढे़लाणा, ड़साणिया का खेड़ा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, खरेड़, लसाड़िया, रेड़वास, कुड़ी, बोर्डियास, खजीना के गांवों में कल महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में ओम नमः शिवाय के जयकारे गूंजेगे | आज महाशिवरात्रि की पुर्व संध्या पर शिवालय रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे | कल भोलेनाथ का अभिषेक व विशेष पूजा अर्चना तथा आख धतुरे से श्रंगार किया गया || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें