पेंशन योजनाओं में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए डोर टू डोर सर्वे करें -सम्भागीय आयुक्त भट्ट
चित्तौड़गढ़ हलचल। । बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, सम्भागीय आयुक्त राजेंद्र प्रसाद भट्ट, जिला कलेक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने शुक्रवार को रावतभाटा में विक्रम नगर गेस्ट हाउस के पास स्थित सभागार में समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं एवं महत्वपूर्ण विकास कार्यों की समीक्षा कर निर्देशित किया। विधायक बिधूड़ी ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय से कार्य करें जिससे की योजनाएं अधिकाधिक रूप से सफल हो सके। श्री बिधूड़ी ने कहा कि क्षेत्र में बनने वाली सड़कों का काम उच्च गुणवत्ता से होना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी ज़िले के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
सम्भागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने रावतभाटा क्षेत्र में लिंगानुपात को निरन्तर प्रयास कर सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने पालनहार योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त पेंशन योजनाओं में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए डोर टू डोर सर्वे करें एवं पात्र व्यक्तियों का चिन्हित कर उन्हें इन पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करें। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग से जिले में कुपोषण की स्थिति की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक कुपोषित बच्चे को मॉनिटर करें एवं इस कार्य में कोई लापरवाही नहीं हो। सम्भागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सामूहिक प्रयास कर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक परिवारों का पंजीयन कराएं।
इसके अलावा पीएम मातृ वंदना योजना की समीक्षा की। सम्भागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि संस्थागत प्रसव शत प्रतिशत करें। सीएमएचओ से कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। सीएमएचओ ने बताया कि 1 दिसम्बर से 22 फरवरी तक जिलेभर में 64,843 लोगों के सेम्पल लिए गए, इनमें से 10,742 पॉज़िटिव पाए गए थे। फिलहाल ज़िले की रिकवरी रेट 99.03% है। इसके बाद 15-18 वर्ष एवं अन्य वर्ग के वैक्सिनेशन प्रगति की जानकारी दी। सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित श्रमिकों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए सम्भागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि जिस माइंस या फैक्ट्री में सिलिकोसिस के पेशेंट मिले उसे तुरंत नोटिस दें। अगर माइंस या फैक्ट्री मालिक लापरवाही कर रहा है तो उसे बंद करने की भी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दे सकते।
जिला परिषद सीईओ अपर्णा गुप्ता ने मनरेगा की प्रगति की जानकारी दी। संभागीय आयुक्त ने मनरेगा में अधिकाधिक लोगों को रोजगार देने की बात कही। बैठक में पीडब्ल्यूडी एसई ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक बिधूड़ी के प्रयासों से गत तीन वर्षों में क्षेत्र के विकास हेतु अभूतपूर्व बजट स्वीकृत हुआ है, जिससे कई विकास कार्य हो सके हैं। इस हेतु उन्होंने बिधूड़ी का आभार व्यक्त किया। बैठक में जलदाय विभाग की समीक्षा करते हुए भूजल स्थिति, जल जीवन मिशन, पेयजल सप्लाई की स्थिति, भविष्य में होने वाले टैंकरों से जल सप्लाई की समीक्षा की।
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि रेकी करने के बाद दुकानों पर कार्रवाई करें जिससे कि अधिकाधिक मिलावटी खाद्य पदार्थ पकड़े जा सके। स्कूल शिक्षा विभाग से महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूलों में नामांकन की जानकारी ली। इसके अलावा राजस्थान कृषि प्रसंस्करण नीति 2019, एक रुपए किलो गेंहू, सीएम स्मॉल स्केल इंडस्ट्री प्रोमोशन स्कीम, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता वितरण, जनाधार योजना में पंजीयन, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की समीक्षा की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें