बोलेरो ने स्कूटी को टक्कर मारी, युवती घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) बड़लियास थाना कस्बे के जित्या सड़क मार्ग पर भैरों घाटी के पास आज दोपहर एक बोलेरो ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी, जिसमें युवती घायल हो गए | घायल का बड़लियास चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार जारी है, सूचना बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची | एएसआई भंवरलाल ने बताया कि बड़लियास के जित्या सड़क मार्ग पर भैरों घाटी के पास एक बोलेरो ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार गजराज कवर पिता शंभू सिंह राजपूत निवासी धामणिया ( काछोला ) घायल हो गई | घायल का बड़लियास चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें