गांव में तैयार हो रहे थे नकली नोट, पड़ा पुलिस का छापा, तीन लाख अड़तालिस हजार रुपये के जाली नोट बरामद, दो गिरफ्तार

 


 चित्तौडग़ढ़ हलचल। जिला विशेष टीम और निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत मंडला चारण गांव में एक मकान पर दबिश देकर तीन लाख 48 हजार 300 रुपए के जाली नोट बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी  नकली नोट बनाने में प्रिंटर का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि ये आरोपित एक ही दिन में चालिस से पचास हजार रुपये के नकदी नोट तैयार कर लेते हैं।  
चित्तौडग़ढ़ एसपी प्रीति जैन ने मामले का खुलासा करते हुये बताया कि नकली नोट के साथ किशन दान निवासी मंडलाचारण और सोनू निवासी लदाना, फतेहनगर, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। एसपी ने बताया कि कुछ समय से नकली नोटों के बारे में जानकारी मिल रही थी। जिला विशेष टीम और सदर थाना निंबाहेड़ा ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर गांव मंडलाचारण में किशन दान चारण के मकान पर दबिश दी। मकान में दो लोग बैठे थे। मौके पर तीन लाख 48 हजार 300 रुपए के नकली नोट और इक्विपमेंट्स बरामद किए गए। 
 500 रुपए और 100 रुपए के  3 लाख 48 हजार 300 नकली नोट बरामद किए गए हैं। सोनू फतेहनगर में रहते समय भी यह काम करता था।  यह लोग एक ही सीरीज के 50-50 या 100-100 नोट बनाते हैं। 
सोनू और किशनदान ने मिलकर जनवरी महीने में ही नया प्रिंटर खरीदा था। यह लोग पहले असली नोट को स्कैन करके उसका नार्मल ्र4 साइज के कागज में ही प्रिंट निकालते हैं और उसके बाद उसकी कटिंग करते हैं। सोनू लंबे समय से जाली नोट बनाने का कारोबार कर रहा है और बड़े-बड़े व्यापारियों से डील भी करता है। मार्केट में उसके नकली नोट भी चलते हैं। आश्चर्य की बात यह थी सामान्य कागज में नकली नोट बनाने के बावजूद भी दोनों पकड़े नहीं गए। 
बाहरी दुनिया को दिखाने के लिए सोनू दीनवा गांव में किराने का दुकान चलाता है और किशन दान मजदूरी का काम करता है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज