अंसारी और टेलर सहित सभी पांच आरोपित एक दिन के रिमांड पर,तीन संदिग्ध अधिकारियों के घर एसीबी की सर्च, मिले घर-गृहस्थी के सामान
भीलवाड़ा हलचल। रविवार को उदयपुर में चार लाख रुपये की रिश्वत लेन-देन के मामले में पकड़े गये वाणिज्यकर विभाग वृत्त भीलवाड़ा के एडिशनल कमिश्नर (जीएसटी) मोहम्मद हुसैन अंसारी व दलाल नीलेश अग्रवाल के साथ ही मामले में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार किये गये वाणिज्यकर अधिकारी भीलवाड़ा दिनेश टेलर व दो दलालों को एसीबी ने सोमवार को उदयपुर एसीबी कोर्ट में पेश किया, जहां से इन सभी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। जहां इनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, इसी मामले को लेकर संदिग्ध भीलवाड़ा के दो और प्रतापगढ़ के एक अधिकारी के भीलवाड़ा स्थित आवासों पर एसीबी की ओर से की गई सर्च में बड़ी नकदी व ज्वैलरी नहीं मिली। घर-गृहस्थी के सामान ही उनके घरों में मिले हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें