राजस्थान की तर्ज पर पूरे देश में लागू हो पुरानी पेंशन योजना

 


जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में सरकारी कार्मिकों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी इस मामले को देशभर में भुना रही है। इसी के चलते आज प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की और केंद्र सरकार और देश के सभी राज्यों से पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है।

 प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने पूरे देश के सामने एक मिसाल पेश की है, अजय माकन ने मीडिया के समक्ष कहा कि जो काम राज्य की गहलोत सरकार ने किया है वही काम केंद्र की मोदी सरकार और सभी राज्यों को करना चाहिए, जिससे कि कर्मचारियों को पेंशन योजना का लाभ मिल सके।

 अटल बिहारी वाजपेई ने बंद की थी पेंशन योजना
प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने 1 जनवरी 2004 के बाद सरकारी नौकरी में भर्ती होने वाले कार्मिकों के लिए पेंशन योजना बंद कर दी थी और पूरे देश के कार्मिक पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग कर रहे थे। मुझे खुशी है कि हमारी कांग्रेस सरकार ने इस पेंशन योजना को लागू करके राजस्थान में कर्मचारियों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से सभी कर्मचारियों को पुरानी स्कीम का लाभ मिलेगा। इसमें कोई थर्ड पार्टी नहीं रहेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज