राजस्थान की तर्ज पर पूरे देश में लागू हो पुरानी पेंशन योजना
जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में सरकारी कार्मिकों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देने की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी इस मामले को देशभर में भुना रही है। इसी के चलते आज प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की और केंद्र सरकार और देश के सभी राज्यों से पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने पूरे देश के सामने एक मिसाल पेश की है, अजय माकन ने मीडिया के समक्ष कहा कि जो काम राज्य की गहलोत सरकार ने किया है वही काम केंद्र की मोदी सरकार और सभी राज्यों को करना चाहिए, जिससे कि कर्मचारियों को पेंशन योजना का लाभ मिल सके। अटल बिहारी वाजपेई ने बंद की थी पेंशन योजना |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें