सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी : एडीजे सिंह
भीलवाड़ा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यातायात) जयपुर वीके सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। हमे इस जिम्मेदारी का बखुबी पालन करना है और दूसरों से भी करवाना है। एडीजे सिंह जिले में 14 फऱवरी से चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के टॉउनहॉल में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू , जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान, नगर विकास न्यास सचिव अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त दुर्गाकुमारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे सड़क सुरक्षा गीतों पर आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के कलाकारों, स्थानीय कलाकारों के साथ कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें