स्वर्णकार समाज नगर के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
भीलवाड़ा हलचल।श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समिति नगर भीलवाड़ा के वरिष्ठ एवं गणमान्य समाजजनों की चुनाव समिति के तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चुनावी प्रक्रिया के संबंध में गहनता से विचार विमर्श किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से जसवन्त सीकड़ को समिति के अध्यक्ष पद पर र्निविरोध निर्वाचित घोषित किया गया। भविष्य में कार्यकारिणी निर्माण एवं अन्य पदो पर स्वविवेक से मनोनित करने हेतु अध्यक्ष को अधिकृत किया गया। बैठक में मीठुलाल जंगवाल, रतन लाल कड़ेल, माधुलाल डसाणिया, बालूलाल एवं सदस्य सुरेशचन्द्र सोनालिया, शिवनारायण जंगवाल तथा हीरा लाल डसाणिया आदि उपस्थित रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें