कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने दिया ज्ञापन
राजसमन्द( राव दिलीप सिंह ) विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम एसडीएम निशा सहारण को ज्ञापन दिया कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा वह कार्यकर्ता के परिवार को एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता के साथ पीड़ित परिवार के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग की । ज्ञापन से पहले समस्त हिंदू संगठन के कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद आह्वान पर दोपहर 2:30 बजे बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर आक्रोश रैली नगर के लक्ष्मी बाजार ,गणेश चौक, हॉस्पिटल रोड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन। ज्ञापन में बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार हिंदू साधु-संतों राष्ट्रवादी वह हिंदूवादी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है इसी निमित्त गत रविवार को कर्नाटक के शिव मग्गो में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल कार्यकर्ता 26 वर्षीय हर्षा की हत्या कर दी गई ।विश्व हिंदू परिषद हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा के साथ मृतक के परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, आतंकी संगठन सिम्मी के दूसरे अवतार पीएफआई जैसे इस्लामिक संगठनों को संपूर्ण भारत में बैन करने , देशभर में लगातार हो रहे हिंदू साधु-संतों व हिंदूवादी नेताओं की हत्या को ध्यान में रखकर समस्त जनपदों में हिंदू साधु-संतों व हिंदूवादी व्यक्तियों की संपूर्ण सुरक्षा हेतु एक एडवाइजर जारी करने की मांग की। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत मंत्री कौशल कुमार गौड़ विभाग ने एसडीएम को ज्ञापन के दौरान प्रशासन से मांगो को अतिशीघ्र मानकर उन पर कारवाही करें। इस दौरान विभाग मंत्री राकेश हिंगड़ ,आमेट जिला मंत्री पिंटू मेवाड़ा, आमेट जिला अध्यक्ष हीरा लाल खटीक सरदारगढ़ , आमेट प्रखंड अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत, कामलीघाट प्रखंड मंत्री मनोज सिंह, आमेट बजरंग दल प्रखंड संयोजक हरि सिंह गहलोत, सह संयोजक पूर्ण सिंह स रेवड़ी, प्रखंड मंत्री पीरू वैष्णव सरदारगढ़, सह मंत्री मांगीलाल गुर्जर चामुंड खेड़ा, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पायल मेवाड़ा सह संयोजिका कृष्णा खटीक प्रखंड संयोजिका वर्षा दवे, दुर्गा वाहिनी की मुस्कान अंतिमा गौतम , चांदनी मेवाड़ा, तनीषा ,ज्योति मेवाडा, भाजपा महिला मोर्चा की गीता सोनी, किरण पगारिया ,मंजू शर्मा, मंजू सरनोत , भाजपा के राजेंद्र लोहार, सुनील गांधी, रमण कंसारा, देवी लाल जीनगर ,रतन की र,दीपक गोठवाल, माधव सिंह पवार,भारत विकास परिषद के मदन लाल पुरोहित, बजरंग दल ,विश्व हिंदू परिषद व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें