रोडवेज बस हुई खराब, यात्री हुए परेशान
बनेड़ा (सीपी शर्मा) भीलवाड़ा आगार की भीलवाड़ा से देवली जा रही रोडवेज बस शनिवार दोपहर को भीलवाड़ा से रवाना हो कस्बे में पहुंचते ही खराब हो जाने के कारण बस में सवार यात्रियों को करीब एक घंटे तक परेशान होना पड़ा इसके पश्चात जिला मुख्यालय से पहुंची अन्य बस में सवार होकर के यात्रियों को अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुए वहीं कई अन्य यात्री अन्य संसाधनों से रवाना हो गए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें