गुजरात के थे गंगापुर में ऑक्सीजन प्लांट से छेड़छाड़ करने वाले लोग, तीनों गिरफ्तार

 गंगापुर सुरेश शर्मा। गंगापुर चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट का ताला तोड़कर प्लांट से छेड़छाड़ कर ऑक्सीजन सप्लाई रोकने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।  
 गंगापुर थाना प्रभारी राजूराम पलासिया ने हलचल को बताया कि 11 फरवरी को चिकित्सालय प्रभारी छैल बिहारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 7 फरवरी को राजकीय चिकित्सालय गंगापुर के परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट में अज्ञात बदमाश एक टाटा टेंपो वाहन से आए। तीन तीन बदमाशों ने प्लांट का ताला तोड़कर उसके मुख्य पैनल के साथ छेड़छाड़ कर ऑक्सीजन सप्लाई को बंद कर दिया। ऑक्सीजन प्लांट अति आवश्यक मशीन है, जिसके कारण मरीजों के लिए प्राण वायु की आपूर्ति की जाती है। यदि मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हो व ऑक्सीजन आपूर्ति बंद हो जाए तो प्राण घातक हो सकता है। ऑक्सीजन प्लांट में छेड़छाड़ के चलते गंगापुर चिकित्सालय में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 
प्लांट बंद होने पर चिकित्सालय प्रबंधन ने सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें वारदात कैद मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया । टोल नाके से भी फुटेज लिए गए। पुख्ता सुराग मिलने पर इस मामले में हिंगलासपुरा मेहसाणा निवासी आनंद कुमार पुत्र महेंद्र भाई  पटेल, दिवयेश कुमार पुत्र रामा भाई पटेल व  विक्रम सिंह पुत्र जालम सिंह जाला उम्र 28 वर्ष निवासी सदुथला, जिला मेहसाणा गुजरात को डिटेन कर पूछताछ की। आरोपितों के जुर्म कबूल करने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आरोपितों से पूछताछ कर प्लांट बंद करने के पीछे उनका मकसद जानने का प्रयास कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली