सात लाख की लूट का मामला- ढाई हजार सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, दो बाइक पर सवार चार लोग मिले संदिग्ध, तलाश में जुटी पुलिस की पांच टीमें
भीलवाड़ा हलचल। शहर में कृषि उपज मंडी के सामने शुक्रवार को बाप बेटी के साथ हुई सात लाख की लूट में मामले में पुलिस अब तक ढाई हजार से ज्यादा सीसी टीवी कैमरे खंगाल चुकी है। अब तक की जांच और सीसी टीवी कैमरों की फुटेज की जांच में दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध लोगों पर इस वारदात को अंजाम देने का पुलिस को शक है। पुलिस अब इन चार लोगों का पता लगाने के प्रयास कर रही है। इसके लिए पुलिस की पांच टीमें संभावित स्थानों पर छानबीन कर रही है। खास बात यह है कि इस वारदात में स्थानीय बदमाश शामिल नहीं है। बाहरी लोगों ने यह लूट की है। बता दें कि चेन्नई हाल बापू नगर निवासी नंदेश्वरलाल अपनी बेटी भाग्यवती के साथ श्री गेस्ट हादस क्षेत्र स्थित एक बैंक शाखा में नौ लाख रुपये जमा कराने गये थे, लेकिन वहां छोटी ब्रांच का हवाला देकर मात्र दो लाख रुपये ही जमा किये गये। शेष राशि मैन ब्रांच में जमा करवानी थी। इसके लिए पिता-पुत्री बाइक से बैंक से रवाना हुये। भाग्यवती के पास मौजूद पर्स में सात लाख रुपए थे। पिता-पुत्री कृषि उपज मंडी के पास पहुंचे थे कि बाइक से आये दो बदमाश पिता-पुत्री से सात लाख रुपये रखा पर्स लूट कर भाग निकले। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें