बड़ी बहन कहता था, नशीला ज्यूस पिलाकर किया रेप, बनाया वीडियो, पीडि़ता ने आरोपित को फूंकनी से पीटा

 


 भीलवाड़ा हलचल। एक विवाहिता को नशीला ज्यूस पिलाकर उसके साथ रेप करने और अश्लील वीडियो बनाकर न केवल पति और बच्चे को छोड़ देने का दबाव बना रहा था, बल्कि बदनाम करने की उसे धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने आरोपित के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दी, जिस पर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक महिला ने अमजद मंसूरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित अमजद जो उसके पति के साथ आता-जाता था। वह, परिवादिया को अपनी बड़ी बहन कहता था। इसके चलते यह शख्स कभी भी उसके घर आ सकता था। इसकी, परिवादिया पर गलत नीयत थी, जिसका उसे पता नहीं चला। एक दिन यह शख्स परिवादिया के लिए ज्यूस लेकर आया। ज्यूस पीने के बाद  परिवादिया को नशा सा हो गया। आरोपित ने परिवादिया से दुष्कर्म कर वीडियो  बना लिया और बदनाम करने की धमकी देते हुये पति और बच्चे को छोडऩे का दबाव बनाने लगा। 
19 फरवरी 22 को आरोपित परिवादिया के घर आया और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान परिवादिया ने भी फंूकनी से आरोपित की पिटाई कर दी।  इस संबंध में थाने में भी रिपोर्ट दी, लेकिन सुनवाइ्र्र नहीं हुई। इस आरोपित ने परिवािदया के पति के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट कर दी, जबकि परिवादिया का पति घर था ही नहीं, परिवादिया ने ही बचाव में आरोपित को पीटा। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच सीआई राजेंद्र गोदारा कर रहे हैं।  
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली